जिले का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया
जिले में सूर्य के चमकने से तापमान रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
शेखपुरा. जिले में सूर्य के चमकने से तापमान रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. यह पिछले दिन के तापमान से लगभग 3:3 डिग्री सेंटीग्रेड ज्यादा रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर गया. इस बीच वातावरण में नमी आद्रता की मात्रा घटकर लगभग 40 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को भीषण उष्ण लहर का सामना करना पड़ा. दिन और रात के तापमान में काफी कम अंतर रहने के कारण लोगों को गर्मी का सितम सवेरे से ही सताता रहा सवेरे के 8 बजे से ही लोगों के जनजीवन भीषण गर्मी के कारण बुरी तरह प्रभावित होना शुरू हो गया. ज्यों ज्यों दिन बढ़ता गया त्यों त्यों उमस भरी गर्मी के साथ-साथ तापमान भी बढ़ता गया सवेरे तड़के 4 बजे जिले का तापमान लगभग 30 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के बाद 8 बजे यह तापमान बढ़कर 39 डिग्री पहुंच गया. दोपहर होते-होते तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचकर लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया. भीषण गर्मी के कारण सड़कों बाजारों सरकारी और निजी कार्यालय न्यायालय आदि में दोपहर के समय पूरी तरह विरानी देखी गई. लोग आवश्यक काम से पूरे शरीर को ढककर घर से बाहर निकलते देखे गए. इस गर्मी का सबसे ज्यादा सितम स्कूल जाने वाले बच्चों को सहना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तापमान और भीषण गर्मी का असर अभी 2 जून तक बना रहेगा. हवा के रुख बदलने और पश्चिमी हवा चलने से मौसम शुष्क बना रहेगा. यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. पछुआ हवा के कारण लोगों को लू का कुछ ज्यादा ही कर बर्दाश्त करना पड़ेगा. मौसम साफ़ रहने से सूर्य का प्रचंड ताप सताएगा.मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन भर गर्मी का सामना करने के बाद रात्रि लू चलने की भी भविष्यवाणी की गई है.जिले का तापमान 46.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया लेकिन लोगों को दोपहर के समय गर्मी का एहसास लगभग 53 डिग्री सेंटीग्रेड जैसा करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है