पोल पर काम कर रहा मिस्त्री करेंट लगने से झुलसा, गयी जान
घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव में बिजली पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बिजली कंपनी में मिस्त्री के रूप में कार्यरत प्रहलाद पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आने से उपर बिजली पोल के उपर ही चिपका रह गया.
शेखपुरा. घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव में बिजली पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बिजली कंपनी में मिस्त्री के रूप में कार्यरत प्रहलाद पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आने से उपर बिजली पोल के उपर ही चिपका रह गया. मिस्त्री की मौत के बाद उसकी झुलसी हुई लाश कई घंटों तक बिजली के खंभे और तार में फंसकर लटकता रहा. काम कर रहे अन्य मजदूर और ठेकेदार हुए चंपत हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद बिजली मिस्त्री का लाश उतारा गया. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में बताया गया कि शनिवार की शाम जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव के पश्चिम सहरसा खंधा में बिधुत कंपनी के ठेकेदार द्वारा कृषि पटवन हेतु विधुत तार बिछाए जाने के क्रम में एक 32 वर्षीय बिजली मिस्त्री खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था. इसी दौरान कटारी फीडर से विधुत सप्लाई चालु किये जाने के कारण विधुत कर्मी करंट की चपेट में आ गया और वह वहीं बिजली पोल पर ही झुलसकर दम तोड़ दिया. उसका शव उपर पोल पर ही लटका रहा.पुलिस के पहुंचने पर घटना के लगभग 2 घंटे बाद बिजली तार से लटके मृतक के झुलसे शव को नीचे उतारा गया. मृतक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के करकी गांव निवासी चानारिक पासवान के पुत्र प्रहलाद पासवान के रूप में हुई. मृतक पिछले कुछ वर्षों से बिजली कंपनी के ठेकेदार के अंदर मजदूरी किया करता था.
बिजली कर्मियों की लापरवाही से गई जान
गगौर गांव में बिजली पोल पर लटककर मौत हो जाने के मामले में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आ गई है. बिजली मजदूरों के साथ गगौर गांव के खंधा में बिजली तार बिछाने का कार्य चल रहा था. शाम में बिजली कंपनी का यह मिस्त्री मजदूर 11 हजार वोल्ट क्षमता वाले विधुत तार को जोड़ने खंभा पर चढ़ा था. उसी दौरान कटारी फीडर से विधुत सेवा चालू कर दिए जाने के कारण युवक की मौत बिजली खंभे पर ही जंपर जोड़ते झुलसकर हो गई. बिजली खंभे पर मौत हो जाने की घटना घोर लापरवाही को दर्शाता है कि आखिर शट डाउन होने के बाद बिजली की आपूर्ति कैसे हो गई और इसके लिये दोषी कौन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है