15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

हरनौत बाजार के फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. हरनौत बाजार के फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन नालंदा लक्ष्य अकादमी हरनौत के नेतृत्व में किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह थे. इस कार्यक्रम में राज्य सम्मान से सम्मानित सह प्रशिक्षक कुंदन पांडेय , पैरा पावर खिलाड़ी सुंदर कुमार व झंडु कुमार को फुल के माला व शॉल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. पैरा खिलाड़ी कुंदन ने बताया कि विभिन्न स्कूलों से 45 प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेल ( गोला फेक , भाला फेक , चक्का फेक , दौड़ , ट्रिपल जंपिंग आदि) में 30 मेडल लाया है. उन्होंने कहा यह खेल बिहारशरीफ के दीपनगर में 3 से 5 सितंबर तक आयोजित हुई थी. जिसमें कशिश नंदिनी , अनीशा , समिक्षा , रिषभ , सुप्रिया आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया हैं और इन सभी को सम्मानित किया गया. मौके पर डीपीआरसी के वीपीएम विनय कुमार , प्रमोद कुमार , रंजित कुमार कबीर , श्रवण कुमार , नेहा , अंजली , रौनक, सुंदर समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें