12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में 30 देशों के आयेंगे मीडियाकर्मी

पर्यटक शहर राजगीर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के कवरेज के लिए 30 से अधिक देशों के मीडियाकर्मी राजगीर आयेंगे.

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के कवरेज के लिए 30 से अधिक देशों के मीडियाकर्मी राजगीर आयेंगे. उस मौके पर सुरक्षा एवं भीड़ की निगरानी के लिए जगह – जगह 750 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक सुरक्षा बलों को इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जायेगा. इसके अलावा 400 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी, जिसमें डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अभी से की जा रही है. जो भी व्यक्ति इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को देखने के लिए पहुंचेंगे उन्हें पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. चैंपियनशिप आरंभ होने से पहले राजगीर में रह रहे किराएदारों का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा किया जाएगा. यह कार्रवाई दुर्गापूजा उपरांत आरंभ किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के होटलों, धर्मशालाओं, लॉजों आदि की नियमित जांच की जा रही है. सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन उनके यहां जो भी कस्टमर ठहरते हैं, उनका पूर्ण पता के साथ पंजि संधारण किया जाय. आधार कार्ड लेना अनिवार्य किया पुलिस द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि पर्यटक शहर राजगीर में विभिन्न जगहों पर 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एरिया में ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. चैंपियनशिप के मौके पर राजगीर की ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ी बदलाव की जाएगी. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आईडी जांच के बाद ही आम आदमी को खेल परिसर और ग्राउंड तक जाने की इजाजत दी जायेगी. पहली बार बिहार और राजगीर में हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए 14 प्रकोष्ठ बनाये गये हैं. सभी प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. विभिन्न अपार्टमेंट और मकान में किराए पर रह रहे लोगों का पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल छोटा हो या बड़ा सभी जगह पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. सभी होटल संचालकों और मैनेजरों को आदेश दिया गया है कि वह आधार कार्ड सहित होटल में ठहरने वाले पर्यटक लोगों का डीटेल्स ऐड्रेस हासिल करें. प्रतिदिन जितने लोग उनके यहां ठहरे हैं. उसका रिपोर्ट पंजि की छाया प्रति सहित थाना को निश्चित रूप से भेजना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें