डायरिया पीड़ित अंधना बेलदारी गांव मे पहुंची मेडिकल टीम

नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत के अंधना बेलदारी गांव मे बीते शनिवार डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दर्जनों पीड़ित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:04 PM

नूरसराय. नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत के अंधना बेलदारी गांव मे बीते शनिवार डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दर्जनों पीड़ित थे. लेकिन सुबह रविवार को मेडिकल टीम पहुंची और गांव मे ब्लिंचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया. साथ ही पीड़ित परिवार से मिला और दवा वितरण करवाया. लेकिन दो नए डायरिया के मरीज फिर मिले हैं जिसमें नागेंद्र राम, पिता विजेंदर राम एवं सलोनी कुमारी पिता हरिनन्दन राम शामिल हैं. वहीं बीडीओ जियाउल हक, सीओ दीपक कुमार, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्या व स्वास्थ प्रभारी अविनाश चंद्र पीड़ित परिवार से बात की. वहीं, उन्होंने लोगो से साफ सफाई से रहने की बात की. उन्होंने कहा कि पानी गर्म करके पीए. साथ ही ओआरएस पीने की सलाह दी. बीडीओ जियाउल हक ने लोगो से कहा कि इस तरह का कोई व्यक्ति लीडित है तो उन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लेकर आये या फ़ोन करें. एम्बुलेंस इलाज के लिए ले जाएगा. वहा. हर तरह की दवा उपलब्ध है. वहीं ग्रामीण भूषण जमादार ने बीडीओ से एक सप्ताह तक मेडिकल कैंप लगाने की मांग की ताकि गांव में डायरिया पीड़ित का इलाज हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version