जिले में 10 अगस्त से फाइलेरिया से बचाव के लिए खिलायी जायेगी दवा

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी 10 अगस्त को नालंदा जिले में सर्वजन दवा सेवन ( एमडीए) अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:37 PM

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी 10 अगस्त को नालंदा जिले में सर्वजन दवा सेवन ( एमडीए) अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान ड्रग एडमीनिस्ट्रेटर घर-घर जाकर सभी को (दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को छोड़ कर) डीइसी व अल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. सीएस ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन ( एमडीए) के दौरान मुखिया एवं वार्ड सदस्य समुदाय को डीइसी एवं अल्वेंडाजोल की दवा सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहे. मुखिया एवं वार्ड सदस्य अपने ग्राम में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का उद्घाटन दवा खाकर स्वयं करेंगे. मुखिया एवं वार्ड सदस्य इस अभियान के एक सप्ताह पहले एवं अभियान के दौरान ग्राम में प्रचार-प्रसार एवं माइकिंग के द्वारा जानकारी देंगे. इस अभियान के शुरू होने से पहले शिक्षक डीइसी एवं अल्वेंडाजोल की दवा का सेवन करने के लिए समुदाय को प्रोत्साहित करें. शिक्षक एवं छात्र मिलकर समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए रैली का आयोजन करेंगे. शिक्षक बच्चों को शपथ दिलाएं कि फाइलेरिया को अपने ग्राम से मिटाने में सहयोग करेंगे एवं ग्राम में सभी को इसके बारे में जागरूक करेंगे. शिक्षक एवं छात्र इस अभियान के दौरान स्कूल में फाइलेरिया पर वाद-विवाद एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन करें. बाल विकास पदाधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर मासिक बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सहयोग के लिए निर्देशित करेंगे. अभियान शुरू होने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डीइसी एवं अल्वेंडाजोल की दवा का सेवन करने के लिए सामुदायिक रूप से प्रोत्साहित करें. इस अभियान से पहले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी पर चर्चा करेंगे एवं समुदाय को जागृत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version