अनमोल एप पर डाटा अपलोड करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक

अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के रजिस्ट्रेशन करने और उनके उत्तर को सबमिट करने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:59 PM

अरियरी. अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के रजिस्ट्रेशन करने और उनके उत्तर को सबमिट करने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दीपक कुमार ने किया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार उत्प्रेरक कुणाल कुमार कौशिक, यूनिसेफ के तरुण कुमार, अमिताभ रंजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण बढ़ाने अनमोल एप्लीकेशन पर गर्भवती और छोटे बच्चों के रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही टेलीमेडिसिन और एमसीडी के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर अब ग्रीन चैनल के तहत करियर के माध्यम से दवा पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन होने के बाद गर्भवती महिलाओं का आरसीएच आईडी कार्ड बन जाएगा. जिससे किस माह में कितनी बार उसकी जांच हुई है. इसकी जानकारी मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version