पारा 43 डिग्री के पार, जनजीवन अस्त-व्यस्त
आग उगलती सूर्य की किरणों की तपिश और जमीन से उठती गर्म हवाओं के बीच लोग सन स्ट्रोक की तबाही झेलने को विवश हैं. भीषण गर्मी से लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है. लंबे समय से चल रही प्रचंड गर्मी एवं तीखी धूप के प्रकोप से जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार को भी तापमान 43 डिग्री पार कर गया.
शेखपुरा. आग उगलती सूर्य की किरणों की तपिश और जमीन से उठती गर्म हवाओं के बीच लोग सन स्ट्रोक की तबाही झेलने को विवश हैं. भीषण गर्मी से लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है. लंबे समय से चल रही प्रचंड गर्मी एवं तीखी धूप के प्रकोप से जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार को भी तापमान 43 डिग्री पार कर गया. सुबह दस बजे के बाद से मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया गर्मी की तपिश बढ़ती गई. दिन के 12 बजे से दो बजे सड़कों पर नगण्य लोग देखने को मिले. बाजार में लोगों की आवाजाही गर्मी के कारण नगण्य होने से दुकानदार भी परेशान हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर है. जानकारी हो कि मई माह शुरू होते ही प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है. गर्म हवा के बीच लू का कहर भी जारी है. बीते एक पखवारे से तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच है. तापमान अधिक रहने के कारण घरों में बिछावन भी गर्म हो रहा है. पंखा से भी गर्म हवा निकल रही है. चिकित्सक की मानें तो बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. पानी का अधिक सेवन करें. पूरा शरीर ढका हुआ कपड़ा पहनकर ही घर से बाहर निकलें. तापमान बढ़ने एवं तीखी धूप के कारण सन स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. इसका असर लोगों पर भी पड़ने लगा है. अस्पतालों में लू लगने, डायरिया, फूड प्वाइजनिग के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी डिमांड
लगातार बढ़ रही गर्मी ने शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ा दी है. ठंडा पानी व आइसक्रीम का बाजार भी चढ़ गया है. शहर में इन दिनों दोनों ही आइटम की डिमांड बढ़ गई है. पेयजल की बढ़ती किल्लत से वाहनों से ठंडे पानी के जार घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. शहर में ठंडे पानी की बोतल और बर्फ की बिक्री बढ गई है. 40 फीसद पानी की बोतल छोटी दुकानों पर बिकती हैं. ऐसे में बोतल पानी को ठंडा करने के लिए बर्फ की डिमांड भी बढ़ गई है.
पशु पक्षी है बेहालमौसम विभाग के भविष्यवाणी के बीच बारिश का इन्तजार
मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार लोग आसमान में टकटकी लगाए हुए बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सके. पिछले एक माह से गर्मी से दो चार हो रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद अभी नहीं दिख रही है, शेखपुरा में गर्मी और लू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जिले का तापमान 1.3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ते हुए 43.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. पिछले दिन यह तापमान 42.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान भी 23.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. जिले में वातावरण की आद्रता कुछ बढ़कर 17 प्रतिशत अंकित किया गया. लेकिन शाम तक यह घटकर 12 प्रतिशत पर आ गया. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव की भविष्यवाणी की है. जिले में धूल भर आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम या बदलाव सोमवार के बाद से ही संभव है. संभावना है फिलहाल मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर जिले में येलो अलर्ट को बढ़ाते हुए ऑरेंज अलर्ट में तब्दील रखा गया है. इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने और घरों में बंद रहने की सलाह दी गई है. बिना किसी कार्य के घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर लोगों को सावधान किया है. इसके अलावा बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने और लगातार पानी और अन्य घरेलू पेय पदार्थ का सेवन करने को कहा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है