ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत, सड़क जाम

इस्लामपुर के केवई मार्ग में बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:40 PM
an image

बिहारशरीफ.

इस्लामपुर के केवई मार्ग में बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने शहर के केवी चौक को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. मृतक बांधपर गांव निवासी फेकन यादव है. मृतक के पुत्र राजकिशोर यादव ने बताया कि उनके पिता दूध का कारोबार करते थे. रोज की तरह बुधवार को बाजार में दूध देकर साइकिल से घर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पटना में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक गया जिला के धनवां-दावथू गांव निवासी मंजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों ने खड़ी गाड़ी में लगायी आग, जलकर हुई खाक : राजगीर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरबिगहा निवासी केदार प्रसाद के रिनौल तवेरा गाड़ी को अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाकर जला दिया गया है. यह घटना मंगलवार और बुधवार की रात्रि की है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा रात्रि में गाड़ी में लगाई आग लगा दी गयी थी. गाड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गया है. अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित केदार प्रसाद ने बताया कि गांव के स्कूल के सामने उनकी गाड़ी खड़ी की थी. मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है. गांव के लोग गाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए दौडे तब तक गाड़ी पुरी तरह जल कर खाक हो गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version