27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

बुधवार की शाम परवलपुर थाना क्षेत्र के कतरूबीघा गांव में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर मारते हुए भाग गया.

परवलपुर. बुधवार की शाम परवलपुर थाना क्षेत्र के कतरूबीघा गांव में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर मारते हुए भाग गया. इस हादसे में अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गयी. हालांकि परिजनों ने पीएचसी लाकर डाक्टर को दिखाय, डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के लख्माबिगहा गांव के शंकर प्रसाद के पुत्र 65 वर्षीय महेश प्रसाद के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक महेश प्रसाद निश्लगंज बाजार से अपने घर लख्माबिगहा साइकिल से जा रहे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को हवाले कर दिया.

कतरीसराय में डायरिया से वृद्ध की मौत : कतरीसराय (नालंदा).

स्थानीय प्रखंड के मैरा बरीठ पंचायत के रसलपुर गांव में डायरिया से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों लोग डायरिया से बीमार हैं. बताया जाता है कि बुघवार की देर शाम 70 वर्षीय कन्हैया मांझी की मौत डायरिया से हो गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा पदाघिकारी डॉ पिंकी वर्णवाल ने बताया कि रसलपुर के दलित टोला में डायरीया से तीस से पैतीस की संख्या में लोग ग्रसित पाये गये हैं. जिनका इलाज जारी है. बहुत सारे लोग ठीक हो गये हैं. अभी दस से बारह लोग और ग्रसित हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इन मरीजों में स्त्री, पुरुष व बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बरसात के कारण घरों के आसपास नाली का पानी जमा हो जाता है. जिसके चलते गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि खासकर बरसात के दिनों में पीने के पानी को उबालकर ही पिएं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगातार मरीजों का इलाज किया जा रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों से अपील की गयी है कि वे जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें