संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत, परिजनों का आरोप शराब पीने से गयी जान
बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. कई लोग अलग-अलग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
बिहारशरीफ.
बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. कई लोग अलग-अलग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मौत मामले में परिजनों का कहना कि शराब पीने से व्यक्ति की जान गयी है, लेकिन पुलिस इसे बीमारी बता रही है. मृतक बैगनाबाद मोहल्ला निवासी सुरेश राम है. मृतक के पुत्र ने बताया कि घर से कुछ घंटे पहले बाहर निकले और शराब पीकर घर लौटे और सोने चले गये. उसके बाद नहीं उठे. जब उठाने गये तो बेहोश मिले. घर वालों की इसकी जानकारी दी गयी और आनन फानन में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सुरेश राम की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गये और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश राम के साथ कुछ और लोगों ने भी शराब पी थी. वे भी बीमार बताये जा रहे हैं और चोरी छिपे किसी निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस मामले में नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय सुरेश राम की मौत बीमारी के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. दमा रोग से पीड़ित थे. परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.अलग-अलग गांवों में छापेमारी में छह लोगों को किया गिरफ्तार : इस्लामपुर.
इस्लामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में छापेमारी कर कई मामलों मे छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बतलाया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव मे छापेमारी कर मारपीट एवं 27 आर्म्स एक्ट के दो नामजद आरोपित राजो यादव एवं बालेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी बेलदरीया पर गांव में छापेमारी कर चोरी के मोबाईल के साथ गुलशन कुमार नामक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत मे हिलसा जेल भेज दिया. इधर पुलिस ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव से नशे की हालत मे सुरज कुमार एवं नीरज कुमार और गौरव नगर मुहल्ले से गंगा मांझी नामक तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है