मध्य विद्यालय सोसंदी के प्रधानाध्यापक को अब तक नहीं मिला प्रभार

मध्य सह पलस टू उच्च माध्यमिक विधालय सोसंदी में लगभग साढ़े तीन महीने बीतने के बावजूद भी विद्यालय के नए प्रधानाध्यापक को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:22 PM

बिहारशरीफ. मध्य सह पलस टू उच्च माध्यमिक विधालय सोसंदी में लगभग साढ़े तीन महीने बीतने के बावजूद भी विद्यालय के नए प्रधानाध्यापक को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है. विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुजंता कुमारी के अड़ियल रवैये से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है. विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कई बार नए प्रधानाध्यापक को प्रभार सौपने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वह अब तक प्रभार नहीं दी है. वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर रहुई प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है. जिसमें उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसके बावजूद भी उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने को तैयार नहीं दिख रही है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा है लेकिन मामला जहां की तहां पड़ा हुआ है. हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक बार फिर विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्य को 24 घंटे के भीतर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नए प्रधानाध्यापक को सौंपने का निर्देश दिया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यालय का प्रभार सौंपती है या नहीं . जिले के 257 शिक्षकों को मिली थी प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति:- जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा 15 मार्च 2024 को जिले के 257 शिक्षकों को मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बनाया गया था. उन्हीं में से एक शिक्षक उदित नारायण को भी मध्य विद्यालय सोसंदी का प्रधानाध्यापक बनाया गया था. उन्हें विगत 15 मार्च को ही नए विद्यालय में योगदान देने का पत्र मिला तथा 16 मार्च को वह अपने पुराने विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर रहुई से बिरमित होकर मध्य विद्यालय सोसंदी पहुंचे थे. पहले तो उन्हें विद्यालय में योगदान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जब वह विद्यालय में योगदान कर लिए तो फिर आज तक उन्हें विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिला है. इस प्रकार के अन्य कई मामले जिले में देखे जा रहे हैं, जहां पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के द्वारा नए पदोन्नत प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं दिया जा रहा है. इसका प्रभाव विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण पर भी पड़ रहा है. विद्यालय के नए प्रधानाध्यापक उदित नारायण प्रभार लेने के लिए जिले के विभिन्न पदाधिकारी के यहां चक्कर लगा रहे हैं.उनके द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवेदनों का भी कोई असर नहीं दिख रहा है. इससे प्रधानाध्यापक में भारी निराशा देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version