गली में भैंस बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में सोमवार की दोपहर गली में भैंस बांधने का विरोध करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:47 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में सोमवार की दोपहर गली में भैंस बांधने का विरोध करना एक परिवार को काफी महंगा पड़ा. दबंगों ने घर में घुसकर महिला सहित पूरे परिवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल विक्कू कुमार नामक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित मुरारी तांती ने बताया कि पड़ोस के ही दिनेश महतो रोज गली में अपना भैंस बांध देते हैं. भैंस बांधने की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी बात को लेकर विरोध किया तो दिनेश महतो के साथ रामबालक प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, शुभम कुमार, सोनू कुमार आदि ने लाठी डंडे से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया. इस घटना में मुरारी तांती के अलावा उसका पुत्र विकु कुमार बहु रोशनी कुमारी पत्नी आरती देवी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version