निर्माण को दबंगों ने किया ध्वस्त, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र में सिलाव बाजार भुई मोड़ के समीप दबंगों ने एक घर के साथ साथ चहारदिवारी को बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया. इस संदर्भ में पीड़ित सिलाव निवासी किरण देवी पति रामाश्रय प्रसाद गुप्ता ने पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के बिरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:42 PM

सिलाव. थाना क्षेत्र में सिलाव बाजार भुई मोड़ के समीप दबंगों ने एक घर के साथ साथ चहारदिवारी को बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया. इस संदर्भ में पीड़ित सिलाव निवासी किरण देवी पति रामाश्रय प्रसाद गुप्ता ने पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के बिरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किरण देवी के पति रामाश्रय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रात में पुराने मकान में थे,यहां पर एक कमरा बना हुआ था और बाउंड्री बाल का निर्माण किया गया था,गुरुवार की रात्रि में जमीन को हड़पने की नीयत से भू-माफियों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. बताया कि अरुणेश्वर कुमार,अमरेश्वर कुमार,राहुल रॉय सभी पिता राम स्वास्थ प्रसाद जो कि थाना क्षेत्र के पूर्वी डुमरी गांव का है, इनलोगों ने अपराधिक षड्यंत्र के तहत खरीदगी जमीन पर चहारदीवारी व निर्मित कोठरी को हड़पने की नीयत से बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया है,जिससे आर्थिक नुकसान लगभग 10-12 लाख का हुआ है. इन्होंने बताया कि उक्त सभी व्यक्ति जो दबंग एवं अपराधिक प्रवृति के हैं. रात में मकान को ध्वस्त करने के उपरांत हरवे हथियार से लैश होकर पुराने घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए परिवार सहित सभी लोगों को जान से मार देने की धमकी भी दी. साथ ही उन लोगों के द्वारा यह भी कहा गया कि अभी सिर्फ मकान और चहारदीवारी तोड़ी है, यदि जमीन को मेरे नाम नहीं किया तो पुरे परिवार को खत्म कर देंगे. इस घटना से सहमे हैं.थानाध्यक्ष मो इरफान खान ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटना स्थल का पड़ताल की है, बाउंड्री वॉल व निर्मित कमरे को ध्वस्त किया गया है. पीड़ित के द्वारा नामजद आवेदन दिया गया है, केस दर्ज कर अग्रिम कारबाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version