बदमाशों ने 70 बीघे की फसल में लगायी आग

शेखपुरा : बदमाशों ने जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में 70 बीघे की रबी फसल को आग के हवाले कर दिया. किसान रामचरित्र राम उर्फ सेठ जी को इस घटना से दस लाख रुपये के नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है. बताया गया है कि बदमाशों ने खलिहान में रखा मसूर, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 2:13 AM

शेखपुरा : बदमाशों ने जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में 70 बीघे की रबी फसल को आग के हवाले कर दिया. किसान रामचरित्र राम उर्फ सेठ जी को इस घटना से दस लाख रुपये के नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है. बताया गया है कि बदमाशों ने खलिहान में रखा मसूर, खेसाड़ी और मटर के ढेर में पुरानी रंजिश को लेकर आग लगा दी है. किसान में इस संबंध में थाना में प्राथमिकी करने के लिए आवेदन देने का कार्य कर रहे हैं. इसके पूर्व सीओ के निर्देश पर अंचल निरीक्षक ने घटना का मुआयना कर प्रशासन को रिपोर्ट सुपुर्द किया है.

किसान रामचरित्र राम ने बताया कि गुरुवार को बदमाशों ने खलिहान में फसल के ढेर में आग लगा दिया. आग लगाने के बाद बदमाश गांव के दक्षिण दिशा की ओर भाग गये. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए दमकल को सूचित किया. परंतु दमकल के पहुंचने के पूर्व ही उनका भारी नुकसान हो चुका था. खलिहान के आसपास किसी प्रकार के जलस्रोत्र नहीं रहने के कारण ही किसान और ग्रामीण बेबस बने रहे.

बाद में दमकल टीम ने बचे आग बुझाया. किसान रामचरित्र राम उर्फ सेठ जी ढाढ़ी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आग लगने की इस घटना में केवल उन्हीं के खलिहान को नुकसान पहुंचने को लेकर ढाढ़ी विकास मंच ने कड़ी निंदा की है. मंच ने पीड़ित को मुआवजा देने और दोषी का पता लगा कर दंडित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version