करायपरसुराय़ थाना क्षेत्र के सांध गांव से पश्चिम कटोरा खंधा में खलिहान में लगे किसानों की धान की पुंज में मंगलवार की रात्रि को बदमाशों ने आग लगा दी जिसमें 30 से 35 बिगहा की धान जल कर राख हो गई. जनकारी के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सांध गांव से पश्चिम कटोरा खंधा में लगे खलिहान में 6 पुंज में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी, जिसे खलहनी में रखे हुए सभी धान का पुंज धु धु कर जल गई. सूचना मिलते ही करायपरसुराय एवं चिकसौरा थाना के पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि सांध गांव के किसान लाला गोप ,राजा गोप, ललन गोप , हॉलिन्दी गोप , वही चिकसौरा थाना क्षेत्र खनपुरा गांव के किसान अजीत गोप ,विपिन गोप,विजय प्रसाद इन सभी किसानों का खलिहान में लगे धान की पुंज में बदमाशों द्वारा आग लगाई गई. पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार की करिब 9:30 रात को धान की पुंज में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद ग्रामीणों की सहयोग से समरसेबुल की मदद से घंटों मस्कद के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक खलिहान में 30से35 बिगहा धान का पुंज जल कर खाख हो गया. जिसमें लाखों की सम्पत्ति का क्षति हुई है. करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों द्वारा यूआईडी केस दर्ज हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है