निजी बैंक के कैशियर से बदमाशों ने छह लाख रुपये झपटे
सोमवार को एकंगरसराय हिलसा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्पन्दना फाइनेंस बैंक के कैशियर(विक्यूम)से थैला में रखा करीब छह लाख रुपये को थैला समेत झपट कर भाग गया.
एकंगरसराय. सोमवार को एकंगरसराय हिलसा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्पन्दना फाइनेंस बैंक के कैशियर(विक्यूम)से थैला में रखा करीब छह लाख रुपये को थैला समेत झपट कर भाग गया. इस संबंध में एकंगरसराय हिलसा रोड स्थित स्पंदना फाइनेंस बैंक के कैशियर(विक्यूम) रौशन कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब 10 बजे पूर्वाहन में अपने बैंक से 5 लाख 97 हजार रुपये एक झोला में लेकर पैदल स्टेट बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही एकंगरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक बगल में आकर झोला को झपट कर भाग गया. घटना की सूचना अपने बैंक के अधिकारियों व कर्मियों व स्थानीय पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही बैंक के कर्मी व एकंगरसराय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे हुए हैं. आपको बताते चले कि कुछ महीने पूर्व भी ब्लॉक के समीप एक डाकघर का अभिकर्ता सह एकंगरसराय इस्लामपुर रोड निवासी राजेश कुमार अग्रवाल से भी झोला में रखा करीब तीन लाख रुपये को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झपट ले भागा था. कुछ महीने पूर्व एकंगरसराय बाजार स्थित अपना ज्वेलर्स सुंडी बिगहा गांव निवासी अनिल कुमार से अज्ञात बाइक सवारों ने चकमा देकर सोने की जेवरात ले भागा था. वहीं तेल्हाड़ा थाने के राढ़ील छिलका टांड़पर निवासी नवल यादव को भी एकंगरसराय अस्पताल के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झोला में रखा करीब एक लाख रुपये बदमाशों ने झपट ले भागा था. वही एक वर्ष पूर्व पिरोजा गांव निवासी युगेश्वर यादव की पत्नी से भी एकंगरसराय हिलसा रोड स्थित बिजली ऑफिस के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने करीब सवा लाख रुपये रखा झोला को झपट कर भाग गया था. एकंगरसराय बाजार में बढ़ते छिनतई की घटना से व्यवसायियों समेत आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ रहता है. आये दिन एकंगरसराय में बाइक सवार बदमाशों द्वारा छिनतई की घटना काफी बढ़ा हुआ है. एकंगरसराय में छिनतई करने वाले बाइक सवार का सक्रिय गिरोह है, जो अक्सर छिनतई की घटना का अंजाम देते रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है