मनरेगा पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट पर लगाया धांधली का आरोप

मनरेगा योजना अंतर्गत सोमवार को वितीय बर्ष 2023 -24 एवं उससे पूर्व लंबित योजनाओं का भुगतान किया गया़.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:15 PM

सिलाव. मनरेगा योजना अंतर्गत सोमवार को वितीय बर्ष 2023 -24 एवं उससे पूर्व लंबित योजनाओं का भुगतान किया गया़. किये गए भुगतान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के माहुरी पंचायत के मुखिया मानो देवी,पवाडीह के महेश प्रसाद,करियना के राजकुमार प्रसाद,पांकी गोरावां के कांति देवी बड़ाकर के शीलम देवी,नानंद के मुखिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए भुगतान में अनियमितता का आरोप लगाया. उक्त मुखिया ने कहा कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट हैदर अली के द्वारा मटेरियल पेमेंट में हमलोगोँ को दरकिनार करते हुए अकाउंटेंट अपने आवास पर बिचौलिये के आधार पर किया है. कहा कि पेमेंट होना था तो कार्यालय में ताला बंद रहा, कोई भी कर्मी या पदाधिकारी डेढ़ बजे तक नही पहुँचे. उक्त मुखिया गण ने कहा कि हमारे पंचायत को भी पेमेंट होना था जो न्याहि किया गया, जबकि सभी पंचायत को 08 लाख की राशि का पेमेंट किया जाना था, लेकिन बिचौलिये को पेमेंट किया गया. कहा कि विभागीय गाइड लाइन को ताक पर रखकर भुगतान किया गया. मुखिया गण ने माँग की है कि जाँच कर कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version