14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल लूटकांड का 12 घंटे के अंदर किया खुलासा

लहेरी थाना पुलिस ने महज़ 12 घंटे के अंदर मोबाइल लूटकांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है एवं दो विधि विरुद्ध बालकों को पकड़ा है.

बिहारशरीफ. लहेरी थाना पुलिस ने महज़ 12 घंटे के अंदर मोबाइल लूटकांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है एवं दो विधि विरुद्ध बालकों को पकड़ा है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि 22 नवंबर को करीब एक बजे सूचना मिली की लहेरी थाना क्षेत्र के मंगलास्थान गैस गोदाम के पास एक मोटरसाईकिल पर तीन सवार लडके एक महिला का मोबाईल छिन कर फरार हो गए है. मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार एवं तकनिकी अनुसंधान से इस घटना में प्रयुक्त पलसर मोटरसाईकिल BR21AH 5511 एवं घटना मे शामिल मोटरसाईकिल सवार दीपनगर थाना क्षेत्र के बबलू प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार उर्फ बुच्चा एवं 02 विधि विरूद्ध बालको की पहचान सत्यापित की गयी है तथा दो विधि विरूद्ध बालको को निरूद्ध कर घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है. गिरफ्तार मनीष कुमार उर्फ बुच्चा पर पहले भी दीपनगर थाना में दो कांड दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें