मोबाइल, कम्प्यूटर से घट रही लेखन क्षमता : विवेक किशोर

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में प्रधानमंत्री का बहुत ही महत्तवाांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 8 वें संस्करण को देखने के लिए विद्यालय के सभागार में व्यवस्था की गई और छात्रों के साथ साथ प्राचार्य विवेक किशोर एवम् समस्त शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को देखा

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:35 PM

राजगीर. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में प्रधानमंत्री का बहुत ही महत्तवाांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 8 वें संस्करण को देखने के लिए विद्यालय के सभागार में व्यवस्था की गई और छात्रों के साथ साथ प्राचार्य विवेक किशोर एवम् समस्त शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को देखा और आत्मसात किया. उन्होंने परीक्षा से संबंधित अनेक प्रकार के तनावों,चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन पर विजय प्राप्त करने के मंत्र बताए. उन्होंने बताया कि अगर लगातार मेहनत करते रहे तो तनाव की नौबत ही नहीं आएगी. शिक्षकों को कभी कभी छात्रों के घर भी जाकर उनका मनोबल बढ़ाए।शिक्षक का काम केवल जॉब करना नहीं बल्कि उनका जीवन बदलना, उनका सामर्थ्य बढ़ाना है. हमें परीक्षा के समय अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री जी ने छात्रों को यह भी कहा कि आजकल मोबाइल,कंप्यूटर,टैब आदि के अधिकाधिक प्रयोग के कारण छात्रों की लेखन क्षमता में कमी आई है जिसके कारण परीक्षा में वे समय से अपना पूरा उत्तर नहीं लिख पाते है. अतः छात्र प्रतिदिन लिखने का अभ्यास करें. उन्होंने संतुलित आहार,व्यवहार,नींद,स्वाध्याय के प्रयोग पर भी बल दिया. प्राचार्य श्री विवेक किशोर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम से बच्चों के साथ साथ अभिभावक,शिक्षक भी बहुत प्रेरित होते है और न केवल परीक्षा बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता के लिए अभिप्रेरित होते है. विशेषकर बोर्ड व अन्य कक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version