रोपवे से पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए किया गया माॅक ड्रील

पर्यटन मौसम में निर्विघ्न रोपवे संचालन और आपातकालीन परिस्थितियों में पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केबिन रोपवे का माॅक ड्रील मंगलवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:00 PM

राजगीऱ पर्यटन मौसम में निर्विघ्न रोपवे संचालन और आपातकालीन परिस्थितियों में पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केबिन रोपवे का माॅक ड्रील मंगलवार को किया गया. माॅक ड्रील का कार्यक्रम रोपवे मैनेजर दीपक कुमार और राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार की देखरेख में किया गया है. राजगीर आ रहे देशी विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा और सेवा प्रदान करने के लिए आकाशीय रज्जू पथ के केबिन में संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम और आपातकालीन स्थिति में रोपवे केबिन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक ड्रील अभ्यास किया गया. उनके द्वारा प्रतिकात्मक रूप से काफी ऊंचाई पर रोपवे केबिन में फंसे टूरिस्ट को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि रोपवे परिचालन के दौरान अगर पर्यटक रोपवे में फंस जाते हैं तो उन्हें हर हाल में सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि रोपवे संचालन के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने एवं अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों में यदि कोई पर्यटक फंस गये हैं और रोपवे का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है, तो उस परिस्थितियों में केबिन में फंसे पर्यटक को सुरक्षित कैसे निकाला जाय. उसी के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा माॅक ड्रील ने कर चार पर्यटकों को सफलतापूर्वक निकाल कर दिखाया गया. रोपवे मैनेजर ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम एनडीआरएफ टीम के द्वारा रोपवे में लगातार किया जाता रहा है. ताकि लोगों को सफर करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इससे लोग खुशी-खुशी रोपवे का आनंद उठा सकें. इस अवसर पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष पठानिया, निरीक्षक गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रवि रंजन सहित 26 सदस्य इस माॅक ड्रील में शामिल हुये. रोपवे की तरफ से तकनीकी हेड रोहित कुमार एवं जिला प्रशासन के तरफ से अनुज कुमार एवं अग्निशमन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी माॅक ड्रिल में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version