राजगीर. दिसंबर के शनिवार और रविवार को चार हजार से अधिक पर्यटकों ने जू सफारी में जंगली जानवरों का दीदार किया है़ दिसंबर पहले सप्ताहांत के शनिवार और रविवार को राजगीर में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हुई जिसे देखते हुए जू सफारी प्रबंधन ने ऑफलाईन टिकटों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जिससे शनिवार और रविवार के दिन कुल मिलाकर 04 हजार से भी अधिक पर्यटकों ने जू सफारी का भ्रमण किया़
जिसमें विभिन्न राज्य व क्षेत्रों से आये पर्यटकों के अलावे शैक्षिणक भ्रमण के स्कूली स्टूडेंट्स एवं उनके साथ शिक्षकों की टीम भी थी़ शनिवार को 12 शैक्षणिक संस्थानों व रविवार को 8 शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 1500 स्टूडेंट्स शामिल रहे़ इनमें वे टूरिस्ट भी शामिल थे़ जिन्हें नेचर सफारी के ग्लास स्काई वाक ब्रिज से लैस नेचर सफारी का टिकट नहीं मिल पाया था और निराश थे़ मगर जू सफारी प्रबंधन की तत्परता से जू सफारी का टिकट मुहैया कराया गया जिसका लाभ उन पर्यटकों को मिला जिन्हें ग्लास ब्रिज वाला नेचर सफारी का टिकट नहीं मिल पाया था उन पर्यटकों को नेचर सफारी ना घूम पाने का मलाल नहीं था़ जू सफारी घूमने के बाद जिनके निराश चेहरे पर मुस्कुराहट थी़
वहीं इन्टरप्रिटेशन सेंटर, 180 डिग्रि थ्रीडी थियेटर एवं चिल्ड्रेन पार्क के अलावे स्टेच्यू गार्डन एंड सेल्फी प्वाइंट पर खूब सेल्फियां लेने के साथ फोटो सेशन भी करवाए़ वर्ष के अंतिम माह दिसम्बर सह चरम टूरिस्ट सीजन को देखते हुए वाइल्ड लाइफ जू सफारी प्रबंधन ने टिकट संख्या को पर्यटकों के लिये बढ़ा दी है़ अब जू सफारी के 2हजार टिकट ऑनलाईन माध्यम से मिलेंगे़ वहीं काउन्टर से 500 टिकट ऑफलाईन सुविधा के तहत उपलब्ध रहेंगे़ पर्यटक अब जू सफारी के टिकट ऑनलाईन माध्यम से 6 दिन पहले एडवांस में स्लाॅट बुक कर सकते है ताकि पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े़ जू सफारी के टिकट का दर 250 प्रति व्यक्ति है़ राजगीर जू सफारी के ऑनलाईन टिकट के बुकिंग हेतु राजगीर जू सफारी द्वारा जारीऑफिशियल वेबसाईट https://rajgirzoosafari.bihar.gov.in के माध्यम से टिकट की बुकिंग किया जा सकता है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है