शेखपुरा में बने 58 से अधिक क्वारंटीन सेंटर

शेखपुरा : जिला में कुल 58 से अधिक क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं. जिले में पिछले तीन दिनों से बाहर से आने वालों में चेवाड़ा के 51, अरियरी के 30, बरबीघा के 67, घाटकुसुंबा के 24, शेखोपुरसराय के 52 और शेखपुरा के 70 तथा नगर पर्षद शेखपुरा क्षेत्र में दो व्यक्ति शामिल हैं. ये सभी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 1:19 AM

शेखपुरा : जिला में कुल 58 से अधिक क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं. जिले में पिछले तीन दिनों से बाहर से आने वालों में चेवाड़ा के 51, अरियरी के 30, बरबीघा के 67, घाटकुसुंबा के 24, शेखोपुरसराय के 52 और शेखपुरा के 70 तथा नगर पर्षद शेखपुरा क्षेत्र में दो व्यक्ति शामिल हैं. ये सभी व्यक्ति पिछले तीन दिनों से जिले में बाहर से आये हैं. डीएम शेखपुरा ने सभी बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी को नवनिर्मित क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट करना सुनिश्चित करें. बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 14 दिनों तक के क्वारंटीन सेंटर में निश्चित रूप से रखा जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है और उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण से संबंधित लक्षण पाये जाते हैं, उनका सेंपल लेकर पटना लैब में भेजा जाता है. अब तक जिले में कोई भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. जिला प्रशासन लगातार बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version