मॉर्निंग वॉक टीम ने छठ पूजा पूजन सामग्री वितरण का किया शुभारंभ
मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा सोमवार से मुरौरा पंचायत के बिस्कुरवा गांव में में छठ पूजा पूजन सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया़
बिहारशरीफ़ मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा सोमवार से मुरौरा पंचायत के बिस्कुरवा गांव में में छठ पूजा पूजन सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया़ मौके पर मुरौरा व मुरौरा डीह गांव में छठवर्ती माता एवं बहनों को सामग्री का एक-एक थैला दिया गया़ इस थैली में दो नारियल, एक नारियल गोला, सेव, महताब, सांचा, धूपबत्ती एवं अन्य पूजन सामग्री रहता है़ चार दिवसीय छठ पूजन पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्मकुमारी पूनम दीदी जी के द्वारा किया गया़ उन्होंने अपने संदेश में इस पावन पर्व की महिमा से ग्रामवासी को अवगत कराया तथा मॉर्निंग वॉक टीम के इस सार्थक प्रयास की सराहना की़ मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने आगे बताया कि पिछले लगभग 25 वर्षों से हमारे टीम पूजन सामग्री की 1000 थैली का वितरण करते आ रही है और छठवर्ती माता एवं बहनों का कोटि-कोटि आशीर्वाद सभी सदस्य को मिलता रहा है़ उन्होंने बताया कि मंगलवार को वितरण सकुनत कला में और बुधवार को खंदक पर और चौखंडी पर तथा गुरुवार को महल पर एवं कल्याणपुर के क्षेत्र में पूजन सामग्री का थैला लोगों के बीच बांटा जाएगा़ इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा यह एक ऐसा काम है जिसे पूरा करने के लिए सभी सदस्य कई महीनो से प्रयासरत रहते हैं और जिसका फलाफल इस समय हम लोग जनता के बीच पहुंचाते हैं. इस अवसर पर हरि बक्श श्याम सुंदर फर्म से विनय अग्रवाल एवं मॉर्निंग वॉक टीम के विनोद कुमार गुप्ता, अशोक कुमार जैन, अनिल कुमार, डॉ इंद्रजीत, राजीव कुमार, शशि भूषण कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, पंचम नारायण, रविंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद, सुंदर जी, गिरीश कुमार, राकेश रंजन, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार, अमन कुमार, चीकू, मनोज कुमार सक्सेना एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है