सभी क्वारेंटाइन व आइसोलेशन केंद्र में भोजन व रहने की रहेगी सुविधा

बिहारशरीफ : कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बाहर से आये हुए लोगों के रहने के लिए जिले के अधिकांश विद्यालयों को क्वारेंटाइन एवं आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को डीइओ ने सभी बीइओ, प्रखंड साधनसेवी तथा सभी उच्च, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 4:22 AM

बिहारशरीफ : कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बाहर से आये हुए लोगों के रहने के लिए जिले के अधिकांश विद्यालयों को क्वारेंटाइन एवं आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को डीइओ ने सभी बीइओ, प्रखंड साधनसेवी तथा सभी उच्च, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है. डीइओ मनोज कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी बीइओ अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों में जिले एवं सूबे के बाहर के लोगों के ठहराव के लिए क्वारेंटाइन केंद्र एवं पहचान से संबंधित पाये गये लोगों के लिए आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. उन केंद्रों पर ठहराये गये लोगों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में कार्यरत रसोइया एवं अन्य कर्मियों को पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी बीइओ, सभी बीआरपी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version