इसलामपुऱ इसलामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-तेल्हाड़ा सड़क मार्ग पर तुल्लीविगहा मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पोल में जबरदस्त टक्कर मार दिया. जिसमे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक इसलामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद का पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ छोटू बतलाया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही इसलामपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे मे लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक युवक रवि रंजन कुमार उर्फ छोटू अपने घर से बाइक लेकर ससुराल जा रहा था, कि रास्ते में उक्त घटना घट गई. दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है