सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत , पुत्री जख्मी

खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली मोड़ के पास ट्रक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि हादसे में उसकी पुत्री जख्मी हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:17 PM
an image

बिहारशरीफ. खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली मोड़ के पास ट्रक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि हादसे में उसकी पुत्री जख्मी हो गई है. मृतक की पहचान छबीलापुर बाजार निवासी स्व. रामेश्वर यादव का 46 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि अशोक यादव बाइक से पुत्री को इलाज कराने के लिए इस्लामपुर जा रहे थे. उसी दौरान केवाली मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने चकमा दिया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए उसके बाद पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. खुदागंज थानाध्यक्ष ने जेपी नारायण ने बताया कि वाहन की पहचान की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version