मुखिया पति अचानक हुए गायब, मोबाइल भी स्वीच ऑफ
सिलाव प्रखंड के बड़ाकर पंचायत के मुखिया सिलम देवी के पति और पेशे से ग्रामीण चिकित्सक रहे मनोज कुमार के अचानक गायब हो जाने और उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो जाने से परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं.
सिलाव. सिलाव प्रखंड के बड़ाकर पंचायत के मुखिया सिलम देवी के पति और पेशे से ग्रामीण चिकित्सक रहे मनोज कुमार के अचानक गायब हो जाने और उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो जाने से परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि मुखिया पति का सिलाव बाइपास पर क्लिनिक चलाते हैं और उन्हें बीते 21 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे वहां देखा गया था. लेकिन इसके बाद से वह न तो घर लौटे हैं और उन्हें कहीं देखा गया है. परिजनों ने जान पहचान से लेकर रिश्तेदारों के यहां पता लगाया. लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद थक हारकर सिलाव थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पहली बार उनके मोबाइल का लोकेशन कोलकाता पाया गया. लेकिन इसके बाद मोबाइल् स्वीच ऑफ बता रहा है. इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की गयी है. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. हर बिंदु से पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है