पंचायती में शारीरिक दंड देने से मुखिया की हुई हत्या

बेन थाना क्षेत्र के ऑट मुखिया कारू तांती हत्याकांड का पटाक्षेप हो गया है़ इस जघन्य हत्याकांड के दोनों अपराधियों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है़

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:10 PM

राजगीर. बेन थाना क्षेत्र के ऑट मुखिया कारू तांती हत्याकांड का पटाक्षेप हो गया है़ इस जघन्य हत्याकांड के दोनों अपराधियों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है़ पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस द्वारा अंतिम आरोप पत्र एक महीने के भीतर न्यायालय को त्वरित विचारण के लिए समर्पित किया जा चुका है. इस कांड के आरोपी 15 वर्षीय विधि-विरूद्ध बालक, पिता भूषण गोप और आशीष राज उर्फ सुधीर गोप, पिता अरविंद गोप, ग्राम छोटी ऑट, थाना बेन, जिला नालन्दा द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस दबिस के कारण दोनों अपराधियों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को ऑट पंचायत के मुखिया कारू तांती को उनके ही गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर से बुलाकर घर के सामने ही सड़क पर गोली मार दी गयी थी. घटना की सूचना मिलने पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की गयी. एसपी द्वारा उनके ( डीएसपी) के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. डीआइयू टीम के सहयोग से तकनीकी व मानवीय आसूचना संकलन कर और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से 24 घंटे के अंदर अपराधकर्मियों की पहचान कर लिया गया था. पहचान के बाद मृतक के परिजन द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि एसआइटी के द्वारा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के ताबड़तोड़ छापामारी की गयी. पुलिस की दबिस से घबरा कर विधि-विरुद्ध बालक के द्वारा किशोर न्यायालय और आशीष राज उर्फ सुधीर गोप द्वारा जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. पंचायती में मुखिया को शारीरिक दंड देना पड़ा महंगा

डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आत्म समर्पण करने के बाद विधि वृद्धि बालक से बाल सुरक्षा गृह में कांड को लेकर पूछताछ की गयी. उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसने गांव की ही एक लड़की से छेड़खानी किया गया था. छेड़खानी को लेकर पंचायती के दौरान मुखिया कारु तांती द्वारा विधि विरुद्ध बालक को शारीरिक दंड दिया गया था. उसी दंड से क्षुब्ध विधि विरुद्ध बालक मुन्ना कुमार द्वारा अपने चचेरे भाई आशीष राज उर्फ सुधीर गोप के सहयोग से कारू ताँती को ठिकाने लगाने की योजना बनायी. उन्होंने बताया कि उसके चचेरा भाई आशीष राज द्वारा उसे देशी कट्टा उपलब्ध कराया गया था. उसके सहयोग से मुखिया को गोलीमार कर हत्या किया गया था. उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से परवलपुर के तरफ फरार हो गये थे. पुलिस की बढ़ती दबिस के कारण उसके द्वारा किशोर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. हत्याकांड के दूसरे अपराधी

आशीष राज उर्फ सुधीर गोप को रिमाण्ड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया है. स्वीकारोक्ति बयान में उसने पुलिस को बताया है कि छेडखानी के पंचायती में मुखिया द्वारा मुन्ना कुमार को मारपीट किया गया था. इसी बात को लेकर कारू ताँती को मारने की योजना बनायी और देशी कट्टा दिया. डीएसपी ने बताया कि आशीष राज के अनुसार मुन्ना कुमार द्वारा कारू ताँती को गोली मारकर हत्या किया गया है. घटना की सूचना उसे मोबाइल से मुन्ना कुमार द्वारा दिया गया था. घटना के बाद दोनों भाई बाइक से तरफ फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version