मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सह- निर्वाचक सूची प्रेक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची से संबंधित समीक्षा बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:07 PM

शेखपुरा. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सह- निर्वाचक सूची प्रेक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. इस मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़ने की आहर्ता प्राप्त कर चुके युवा ,महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए. वैसे महिलाएं जो बाहर से शादी कर इस जिला में आई हो, उन्हें भी चिन्हित करने हेतु बी एल ओ को स्पष्ट निर्देश दें. इसके साथ ही स्वच्छ मतदाता सूची बनाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों का नाम हटाया जाए. तभी हम निष्पक्ष मतदान करा पाएंगे. आज के युवा ऊर्जा से भरपूर है , पहली बार मतदान करने का अलग ही अनुभूति होती है , इसलिए न केवल युवा वर्ग को लक्षित कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए ,बल्कि उन्हें अन्य तक ये बात पहुंचने के लिए प्रेरित करें. तभी हमारा यह अभियान जनभागीदारी बन पाएगा. बीएलओ के कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. बी एल ओ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिल कर कार्य करने घर -घर जाकर मतदाता सूची से छूटे हुए लोगों को चिन्हित करे ,तथा अंत में उनसे इस प्रमाण पत्र लिया जाए कि उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी घरों से संपर्क कर लिया है. तभी उनके कार्यों का बेहतर मूल्यांकन किया जाएगा.साथ ही सभी महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी संपर्क कर युवाओं को लक्षित करे ,तथा उनसे भी इस बात की संपुष्टि करे कि उनके महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लिया है. यह लोकतंत्र है ,इसको मजबूत करना सभी की सामाजिक जिम्मेवारी होनी चाहिए. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मांगा सहयोग

उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी अपील की है नए मतदाता का नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान में अपना सहयोग दे. साथ ही सभी दल मतदान केंद्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति भी अविलंब करे. उन्होंने सभी राजनीतिक एके साथ फॉर्म 9,10 एवं 11 की प्रति भी शेयर करने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया है. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर बिंद, राजद जिलाध्यक्ष, कांग्रेस प्रतिनिधि श्रवण सिन्हा इत्यादि से भी इस संबंध में फीडबैक प्राप्त की. सबों ने अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया. उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत 23 एवं 24 नवंबर को लगने वाले विशेष शिविर का मुआयना करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मतदान केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कमासी एवं सिरारी में मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया था ,जिसके आलोक में 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जानी है. सभी दावे आपत्ति का निराकरण 24 दिसंबर को किया जाएगा तथा अंतिम रूप से 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा. इस मौके पर एडीएम,डीडीसी, एसडीओ के साथ सभी प्रखंडो के बीडीओ एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version