नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने शनिवार को शहर के सोहसराय से होते हुए रांची रोड व हॉस्पीटल चौराहा से लेकर मामू भगीना मोड़ तक अतिक्रमित जगहों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान मौजूद सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी को अतिक्रमित जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिये दिशा निर्देश दिया.
बिहारशरीफ. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने शनिवार को शहर के सोहसराय से होते हुए रांची रोड व हॉस्पीटल चौराहा से लेकर मामू भगीना मोड़ तक अतिक्रमित जगहों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान मौजूद सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी को अतिक्रमित जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिये दिशा निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने इस दौरान इन जगहों पर साफ सफाई एवं कचरा प्वाइंटों का भी निरीक्षण किया और सफाई से लेकर कचरा उठाव के कार्य को बेहतर पाया. इधर, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है