निर्माणाधीन सीवरेज का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

शहर में निर्माणाधीन सीवरेज का गुरुवार के शाम को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:09 PM

बिहारशरीफ. शहर में निर्माणाधीन सीवरेज का गुरुवार के शाम को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुशवाहा धर्मशाला से वासो टी स्टोर तक फैले गंदगी को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मछली मंडी से जीवन ज्योति अस्पताल तक लगभग दोनों लेन सड़क तैयार हो गयी है. सिर्फ जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास जिओ टावर है, जिसके कारण कुछ दूरी में एक लेन सड़क बनना है. इसलिए दो दिन के अंदर जिया टावर हटाने के लिए कंपनी को नोटिस दी गई है. उन्होंने बताया कि बासो टी स्टोर से कुशवाहा धर्मशाला तक एक लेन सड़क का निर्माण हो गया है. इस बीच में काफी गंदगी है, जिसे हटाने के बाद एक से दो सप्ताह में दो लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मछली मंडी से लेकर वासो टी स्टोर तक लाइटिंग लगा दिया गया है, जिसकी पहली टेस्टिंग शुक्रवार की रात की जायेग.निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वाटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे धूल कण पानी के महीन फुहारे साथ जमीन पर आ जाता है. निरीक्षण दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ बिनोद कुमार, गुजरात से आये निर्माण एजेंसी के एमडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version