हत्या के आरोपित ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
जूनियार पंचायत के भट्ट बिगहा गांव में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की घटना में सम्मिलित फरार चल रहे आरोपित पिंटू कुमार ने पुलिस के लगातार छापामारी के कारण बुधवार को हिलसा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिय.
हिलसा़ जूनियार पंचायत के भट्ट बिगहा गांव में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की घटना में सम्मिलित फरार चल रहे आरोपित पिंटू कुमार ने पुलिस के लगातार छापामारी के कारण बुधवार को हिलसा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिय. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पिछले दिनों 3 अक्टूबर को भट्ट बिगहा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान हिलसा अनुमंडल के थरथरी थाना क्षेत्र के झूलन बिगहा गांव निवासी देव प्रसाद के 30 वर्ष से वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल हो गए था. पटना मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक के भाई सुमन कुमार के फर्ज बयान के आधार पर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. डीएसपी सुमीत कुमार के निर्देश पर लगातार छापामारी की जा रही थी. बुधबार को पुलिस दबिश के कारण पिंटू कुमार ने हिलसा व्यवहार न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया. वही अन्य फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है