10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा दूध की अब होगी डोर स्टेप डिलिवरी

सुधा दूध की अब होगी डोर स्टेप डिलिवरी लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को दूध मिलने में हो रही परेशानी घर बैठे अब मंगा सकेंगे सुधा दूध, 48 घंटे में होगी दूध की डिलिवरीतीन माह से लेकर छह माह तक दूध नहीं होगा खराबकम से कम एक हजार रुपये के दूध आइटम का करना होगा ऑर्डरसरप्लस […]

सुधा दूध की अब होगी डोर स्टेप डिलिवरी लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को दूध मिलने में हो रही परेशानी घर बैठे अब मंगा सकेंगे सुधा दूध, 48 घंटे में होगी दूध की डिलिवरीतीन माह से लेकर छह माह तक दूध नहीं होगा खराबकम से कम एक हजार रुपये के दूध आइटम का करना होगा ऑर्डरसरप्लस दूध को बाजार में खपाने का किया जा रहा प्रयासफोटो:06बीआइएच : 08 का कैप्सन : नालंदा डेयरी.संवाददाता4बिहारशरीफकोरोना के खतरे से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण नालंदा डेयरी के सुधा दूध की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. दूध की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की कमी आयी है. शहर से लेकर गांवों में भी किराना की दुकानों में सुधा दूध की बिक्री होती है. लॉकडाउन के कारण इन दुकानों के नियमित रूप से नहीं खुल पाने के कारण न तो वहां सुधा दूध पहुंच पा रहा है और न ही ग्राहक खरीद पा रहे हैं. नालंदा डेयरी में दूध के हो रहे सरप्लस चिंता का कारण बन गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंफेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर ने नालंदा डेयरी के चीफ एक्जिक्यूटिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में सरप्लस दूध से पाउडर बनाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि दूध से पाउडर तो निर्धारित मात्रा में बन ही रहा है. इसलिए दूध की डोर स्टेप डिलिवरी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुधा दूध के ग्राहकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इसका डोर स्टेप डिलिवरी करने का निर्णय लिया गया. नालंदा डेयरी के चीफ एक्जिक्यूटिव पीके सिन्हा ने बताया कि इसके लिए अधिक समय तक खराब न होने वाले टेट्रा पैक, एलेक्सटर दूध एवं डेयरी व्हाइटनर का डोर स्टेप डिलिवरी किया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह डेयरी के प्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी गयी है. उपरोक्त सभी दूध के पैकिंग तीन महीने से लेकर छह माह तक खराब नहीं होंगे. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में विजय कुमार को, राजगीर में वंदना देवी, इस्लामपुर में चंदन कुमार, हिलसा व हरनौत में अनुज कुमार, सरमेरा में राजीव कुमार को डोर स्टेप डिलिवरी करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा शेखपुरा में नरेंद्र कुमार, नवादा में जय निवास शर्मा, रजौली में महेंद्र प्रसाद, वारिसलीगंज में बेबी कुमारी, कादिरगंज हिंदू ट्रेडर्स, कोडरमा में राजेंद्र सिंह सलूजा को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इन सभी के फोन नंबर जारी किये गये हैं. जिन लोगों को सुधा दूध की जरूरत होगी, उन नंबरों पर फोन कर दूध मंगा सकते हैं. इसकी शर्त यह है कि ग्राहक को कम से कम एक हजार रुपये के मूल्य का दूध ऑर्डर करना होगा. दूध पहुंचाने के लिये अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा. दूध की जो कीमत होगी केवल वही अदा करना होगा.प्रोडक्ट®एमआरपी®दूध की लाइफट्रेटा पैक टोंड मिल्क 200 मिली®14 रुपये®छह माहटेट्रा पैक टोंड मिल्क 1000 मिली®60 रुपये®छह माहएलेक्सटर टोंड मिल्क 500 मिली®27 रुपये®तीन माहएलेक्सटर स्टैंडर्ड मिल्क 500 मिली®28 रुपये®तीन माहडेयरी व्हाइटनर 12 ग्राम®05 रुपये®12 माहडेयरी व्हाइटनर 25 ग्राम®10 रुपये®12 माह

इस बैठक में सरप्लस दूध से पाउडर बनाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि दूध से पाउडर तो निर्धारित मात्रा में बन ही रहा है. इसलिए दूध की डोर स्टेप डिलिवरी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुधा दूध के ग्राहकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इसका डोर स्टेप डिलिवरी करने का निर्णय लिया गया. नालंदा डेयरी के चीफ एक्जिक्यूटिव पीके सिन्हा ने बताया कि इसके लिए अधिक समय तक खराब न होने वाले टेट्रा पैक, एलेक्सटर दूध एवं डेयरी व्हाइटनर का डोर स्टेप डिलिवरी किया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह डेयरी के प्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी गयी है. उपरोक्त सभी दूध के पैकिंग तीन महीने से लेकर छह माह तक खराब नहीं होंगे. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में विजय कुमार को, राजगीर में वंदना देवी, इस्लामपुर में चंदन कुमार, हिलसा व हरनौत में अनुज कुमार, सरमेरा में राजीव कुमार को डोर स्टेप डिलिवरी करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

इसके अलावा शेखपुरा में नरेंद्र कुमार, नवादा में जय निवास शर्मा, रजौली में महेंद्र प्रसाद, वारिसलीगंज में बेबी कुमारी, कादिरगंज हिंदू ट्रेडर्स, कोडरमा में राजेंद्र सिंह सलूजा को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इन सभी के फोन नंबर जारी किये गये हैं. जिन लोगों को सुधा दूध की जरूरत होगी, उन नंबरों पर फोन कर दूध मंगा सकते हैं. इसकी शर्त यह है कि ग्राहक को कम से कम एक हजार रुपये के मूल्य का दूध ऑर्डर करना होगा. दूध पहुंचाने के लिये अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा.

दूध की जो कीमत होगी केवल वही अदा करना होगा.

ट्रेटा पैक टोंड मिल्क 200 मिली-14 रुपये छह माह

टेट्रा पैक टोंड मिल्क 1000 मिली 60 रुपये छह माह

एलेक्सटर टोंड मिल्क 500 मिली 27 रुपये तीन माह

एलेक्सटर स्टैंडर्ड मिल्क 500 मिली 28 रुपये तीन माह

डेयरी व्हाइटनर 12 ग्राम 05 रुपये 12 माह

डेयरी व्हाइटनर 25 ग्राम 10 रुपये 12 माह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें