27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनियर विमेंस हॉकी चैंपियनशिप में नालंदा ने पटना को हराया

शहर के हाॅकी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिनियर विमेंस हॉकी चैम्पयनशिप शुक्रवार को शुरू हुआ है. इस चैम्पियनशिप में सूबे के 15 जिलों की खिलाड़ी भाग ले रही हैं.

राजगीर. शहर के हाॅकी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिनियर विमेंस हॉकी चैम्पयनशिप शुक्रवार को शुरू हुआ है. इस चैम्पियनशिप में सूबे के 15 जिलों की खिलाड़ी भाग ले रही हैं. इस आयोजन का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण उद्घाटन के दौरान केवल अतिथि और खिलाड़ी ही मैदान में मौजूद रहे. राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय विमेंस हॉकी चैम्पयनशिप का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री एवं हाॅकी एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सूबे में 6669 खेल मैदान अप्रैल तक बन जायेंगे. इसके पहले जिला, अनुमंडल और प्रखण्ड स्तर पर खेल मैदान और स्टेडियम का निर्माण किया जा चुका है. बिहार में खेल क्रांति की शुरुआत हो गयी है. खिलाड़ियों को सरकार द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है. उन्हें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मेडल लाओ नौकरी पाओ स्लोगन के तहत बिहार में सैंकड़ों लोगों को नौकरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल का बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाए जा रहे हैं. खेल के क्षेत्र में बिहार अब पीछे नहीं रहेगा. मंत्री ने कहा कि बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अब अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का लगातार अवसर प्रदान किया जायेगा. उन्होंने एशियन विमेंस हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट की चर्चा करते हुए कहा कि छह देशों के खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में शामिल हुए थे, जिसमें भारत केवल खेल नहीं, बल्कि टूर्नामेंट जीता भी. उन्होंने कहा बच्चों को खेल में भी पारंगत करने के लिए राजगीर में बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार खेल को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बीस साल पहले खेल में बजट कम था. खिलाडी को सुविधा नही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय एशियन महिला हॉकी के बाद खेलो इंडिया गेम्स, विश्व कप महिला कबड्डी और विश्व कप मेंस का आयोजन होगा. बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस सिनियर महिला हॉकी चैम्पयनशिप में पटना, नालन्दा, सिवान, कैमूर, वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, भोजपुर, एकल्वय आदि टीम भाग ले रही है. पहला मैच बेगूसराय और खगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें खगड़िया की टीम दो गोल से विजयी हुई. दूसरा मुकाबला वैशाली और सिवान के बीच खेला गया, जिसमें सिवान दो गोल से विजयी रहा। तीसरा मुकाबला नालन्दा और पटना के बीच हुई, जिसमें नालन्दा की टीम विजयी रही. इस अवसर बिहार खेल अकादमी के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, सीओ अनुज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, नालंदा हॉकी के सचिव राहुल रंजन, बिहार हॉकी के उपाध्यक्ष अनुभा सिंह, गुंजन सिंह, अमरजीत कुमार, बबलू कुमार, शुभम कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें