नालंदा उदयोग विभाग को लक्ष्य से अधिक मार्जिन मनी देने में मिला 10 वां रैंक
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पूरे सूबे में नालंदा जिला उदयोग विभाग निर्धारित लक्ष्य से अधिक मार्जिन मनी देने में 10वां रैंक मिला है.
बिहारशरीफ. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पूरे सूबे में नालंदा जिला उदयोग विभाग निर्धारित लक्ष्य से अधिक मार्जिन मनी देने में 10वां रैंक मिला है. उदयोग विभाग के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद के सतत प्रत्यनशीलता व जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के कड़े तेवर के बाद विभाग को इतनी बड़ी सफलता प्राप्त हासिल हुई है. लक्ष्य की तुलना में सबसे अधिक जिले में 48.49 प्रतिशत आवेदकों को योजना के तहत मार्जिन मनी दी गयी है. वर्ष 2024- 25 में जिले के 215 उदयोग स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभाग द्वारा 956 लाभार्थियों का आवेदन बैंक में भेजा गया है. मार्जिन मनी क्लेम 252 लोगों को केंद्र सरकार द्वारा 8 करोड़ 64 लाख 95 हजार वितरित किया गया है. योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के लिए 90 प्रतिशत एवं महिला सहित आरक्षित वर्ग के लिये 95 प्रतिशत बैंक ऋण राशि निर्धारित किया गया है. चयनित उदमियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सब्सिडी दी जाती है. परियोजना लागत पर स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के लिये एवं 15 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लिये निर्धारित किया गया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 18 वर्ष से या इससे अधिक बेरोगजारों को कम से कम मिडिल कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये, वह अपना खुद का सूक्ष्म उदयोग शुरू करने के लिये ऋण के आवेदन करने के पात्र होते हैं. इस योजना के तहत कृषि को छोड़कर मान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है