Nalanda News: राजस्व कर्मचारी को अंचल में रहकर करना होगा सर्वे का काम, डीएम ने जारी किया आदेश
Nalanda News: डीएम शशांक शुभंकर ने सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में जनता दरबार नियमित रूप से चल रहा है या नहीं इसकी भी जांच करें. सभी राजस्व कर्मचारी अंचल में रहकर सर्वे कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे.
Nalanda News, बिहारशरीफ. डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला एवं अनुमंडल स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री समाधान यात्रा, क्षेत्र भ्रमण, डीएम जनता दरबार, इ-डैशबोर्ड, सीपीग्राम इत्यादि के माध्यम से प्राप्त परिवादों के लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
आवश्यक दिशा निर्देश जारी
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि विधिक, विधानसभा तथा विधान परिषदों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर प्रतिवेदन, मानवाधिकार, लोकायुक्त इत्यादि के लंबित मामलों का संबंधित विभाग यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, उर्जा, बैंकिंग, पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, भू-अर्जन, जिला पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, पुलिस, वन प्रमंडल, जिला सहकारिता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि विभागों से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य आदि विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट गूगल डॉक पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय सभी विभागों के अधिकारी जनता दरबार का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें.
सात निश्चय पार्ट- वन एवं टू के कार्यों में प्रगति लाने को कहा
डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में जनता दरबार नियमित रूप से चल रहा है या नहीं इसकी भी जांच करें. सभी राजस्व कर्मचारी अंचल में रहकर सर्वे कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे. जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इसी प्रकार सात निश्चय पार्ट- वन एवं टू अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आरडब्लूडी के सभी अभियंताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता सूची में शामिल सड़क निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र भेजें . उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने सोलर पैनल की साफ-सफाई के लिए कार्यालय के व्यक्ति को चिन्हित करने एवं ब्रेडा द्वारा कनेक्शन की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उपविकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, अपर समाहर्ता मंजीत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, परिवहन, आपदा, शिक्षा, आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि विभागों के पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सिंचाई, पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण आदि के अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से 16 जिलों में हाहाकार, लाखों लोग प्रभावित, कोसी और गंडक को लेकर आया अपडेट