विभिन्न कांडों में नालंदा पुलिस के हत्थे चढ़े 128 आरोपित
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर शनिवार को समकालीन अभियान चलाकर सभी थानों की पुलिस ने छापेमारी की.
बिहारशरीफ. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर शनिवार को समकालीन अभियान चलाकर सभी थानों की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब बरामदगी, मादक पदार्थ, नशेड़ी एवं आग्नेयास्त्र बरामदगी की गई. इस दौरान विभिन्न कांडों में कुल 128 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. राजगीर थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में मध्यप्रदेश के उमड़िया जिलान्तर्गत नरौजाबाद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी स्व. शम्भू वर्मन का पुत्र रोहित वर्मन, लहंगी गांव निवासी अफसर अली का पुत्र मो आरिफ, मधुबनी जिलांतर्गत फुटाना थाना क्षेत्र के एक हत्था निवासी नसीब अहमद का पुत्र सदाब, इक़बाल अहमद का पुत्र मो. अजहर इक़बाल, विष्णुपुर निवासी आसिफ अली का पुत्र आकी अली, पश्चिम बंगाल के मुकनी थाना लाल बाजार जीवन टोला निवासी करीम मुल्लाह का पुत्र मो. अफिजुल्लाह मुल्लाह एवं मो. अजीजुल मुल्लाह एवं मुर्शिदाबाद जिला के बोरखा थाना क्षेत्र के बोदुआ निवासी दिलबहार शेख के पुत्र रिजाहुल शेख को गिरफ्तार किया है. वही हत्या के प्रयास में 3 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. शराब कांड में 101 लोगो की गिरफ्तारी : एसपी भारत सोनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ताबड़तोड़ छापेमारी में कुल 448 लीटर देशी शराब, 750 एमएल विदेशी शराब बरामदगी की गई है. जमानतीय वारंट में 84 एवं अजमानतीय 47 वारंट 8 कुर्की का निष्पादन किया गया, वहीं 115 वाहनों से 139500 रुपये का फाइन वसूला गया. अन्य बरामदगी में 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस एवं 02 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है