बिहारशरीफ. स्थानीय नालंदा महिला कॉलेज में सोमवार को एक छात्रा के द्वारा कॉलेज में जमकर हंगामा किया गया. छात्रा अक्षरा कुमारी बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा है. उसके अभिभावकों का कहना था कि रविवार को फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अक्षरा महाविद्यालय आई थी. जहां कॉलेज की शिक्षिका के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. इससे वह काफी डिप्रेशन में घर लौट गई थी. कॉलेज में घटी घटना की जानकारी उसके द्वारा अभिभावकों को दी गई थी. सोमवार को इसी घटना को लेकर छात्रा के अभिभावकों के द्वारा कॉलेज में जमकर हंगामा किया गया. उनका कहना था कि कॉलेज के कर्मियों ने पहले तो अक्षरा के साथ मारपीट की थी . सोमवार को इस बात की शिकायत करने पर कॉलेज के अन्य कर्मियों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई है. कॉलेज में घंटों चले हंगामा के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाना पुलिस के द्वारा मामले को समझा बूझाकर शांत कराया गया. इस संबंध में कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ रेणु कुमारी ने कहा कि कॉलेज में डिग्री सेमेस्टर वन की परीक्षा फॉर्म भरी जा रही थी. उक्त छात्रा अक्षरा के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर गलत लिखा गया था. वह मास्क लगाकर कॉलेज आई थी. उसे सिर्फ चेहरा मिलान करने के लिए मास्क उतारने के लिए कहा गया था. जिस पर वह शिक्षक तथा कालेज कर्मियों को डीएम एसपी से शिकायत करने की धमकी देने लगी. छात्रा के द्वारा मारपीट करने का लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है