28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमटीवी पर फिर से नजर आयेंगे नालंदा के सार्थक

नालंदा के सार्थक कुमार एक बार फिर से युवाओं की पहली पसंद कहे जाने वाले एमटीवी पर अपना जलवा बिखरने को तैयार है ़

बिहारशरीफ.नालंदा के सार्थक कुमार एक बार फिर से युवाओं की पहली पसंद कहे जाने वाले एमटीवी पर अपना जलवा बिखरने को तैयार है , सार्थक बिहार के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो लगातार एमटीवी पर दूसरी बार नजर आयेंगे !देश के डिजाइनरों और मॉडलों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के मकसद के साथ शुरू होने वाले कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक एमटीवी पर 6 अप्रैल रात 9.00 बजे से शुरू हो रहा है. यह जानकारी सार्थक ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में दी. उनके मुताबिक कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक एमटीवी पर शुरू होगा. कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक का निर्माता अभिषेक खेरा हैं और सह निर्माता मनोज रजदेव,विनीत शर्मा प्रदीप चौहान व रेखा शर्मा हैंऔर निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक रजत सहगल ने किया है….साथ ही बता दें कि इस शो को एमटीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जाएगा. इस शो के मुख्य स्पॉन्सर हाइप फुटवियर है।साथ ही, अपलाइव एप पर भी इसे देखा जा सकेगा.! इस दौरान सार्थक ने बताया कि यह शो रियलिटी के साथ-साथ फैशन रनवे भी है. इस लग्जरी लाइफस्टाइल फैशन वीक में 3 एपिसोड होंगे. साथ ही, इसके 3 रिपीट एपिसोड भी होंगे. इसके कुल 18 एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ ही एमटीवी पर प्रसारित किए जाएंगे. .वहीं, कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक शो के निर्माता अभिषेक खेरा ने बताया कि यह शो देश के महत्वाकांक्षी मॉडलों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. साथ ही, रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करने का मौका देगा. उनके अनुसार यह ऐसा शो है जहां पहली बार पूरा देश एक ही स्क्रीन पर इन प्रतिभाओं को एक साथ देख पाएगा. उन्होंने बताया कि शो के लिए देश भर से प्रतिभाशाली मॉडल और डिजाइनों के ऑडिशन लिया गया था इनमें से सर्वश्रेष्ठ मॉडलों और डिजाइनरों को चुनकर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है. वही अगर बात करे पहले शो की तो सार्थक ने सोनू सूद और सपना चौधरी जैसे स्टार के साथ स्टेज शेयर करते हुए हर तरफ अपने नाम का डंका बजा चुके हैं…सार्थक ने एक बार फिर ना सिर्फ अपने सपनों को सार्थक बनाया है बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है जो मॉडलिंग का सपना को देखते है पर अपने सपनों को उड़ान नहीं दे पाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें