पानी के अवैध कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ नप करेगी कार्रवाई
शहरी क्षेत्र में पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर शेखपुरा नगर परिषद कार्रवाई के मूड में नजर आने लगी है. इस दिशा में शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.
शेखपुरा . शहरी क्षेत्र में पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर शेखपुरा नगर परिषद कार्रवाई के मूड में नजर आने लगी है. इस दिशा में शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही अपने अपने घरों में पेयजल आपूर्ति को लेकर अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों को समय रहते अपनी गलतियों को सुधार करने की अपील की गई अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.इस दिशा में शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने जहां आम लोगों से अवैध पानी कनेक्शन से बचने की अपील की ,वहीं इसके साथ ही साथ गलत तरीके से मोटर लगाकर पानी खींचने वालों को भी चेतावनी दी है. पानी के अवैध कनेक्शन के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
पेयजल आपूर्ति को लेकर शहरी क्षेत्र में पानी के अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश सहित अन्य कर्मियों ने कई क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया. मौके पर टैक्स दरोगा मोहम्मद कैश ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन किए जाने का मामला सामने आ रहा है .ऐसे में लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पकड़े जाने पर वसूला जाएगा जुर्मानाअवैध रूप से मोटर लगाने वालों को भी किया जाएगा चिन्हित
टैक्स दारोगा ने बताया कि जांच अभियान के दौरान अवैध कनेक्शन के साथ-साथ जिस घर में नल जल योजना का पानी अवैध रूप से मोटर लगाकर खींचा जाएगा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे मोटर को जप्त किया जाएगा तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी.
बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन का मामला आ रहा सामने टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध रूप से पानी का कनेक्शन कर लिए जाने वालों की लगातार सूचना मिल रही है. ऐसे लोगों के कारण ही गर्मियों के समय में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है. अगर इसके बावजूद अगर अवैध कनेक्शन का मामला जारी रहता है तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दिशा में वैसे व्यक्ति नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और अपनी गलतियों को सुधार करते हुए उस कनेक्शन को वैध कर लें, अन्यथा पकड़े जाने पर निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है