राजगीर. इस सप्ताह पर्यटक शहर राजगीर के चर्चित नेचर सफारी और जू सफारी सोमवार और बुधवार को दो दिन पर्यटकों के लिये बंद रहेगा. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी रहने के कारण जू सफारी और नेचर सफारी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. नववर्ष के पहले दिन भीड़ को देखते हुये पहली जनवरी बुधवार को नेचर सफारी और जू सफारी दोनों पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. डीएफओ राजकुमार एम और जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है. रोपवे का परिचालन नववर्ष के पहले दिन भी पर्यटकों के लिए पहले की तरह जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है