नवोदय के अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित हो गया है. प्राचार्य बिनय कुमार, परीक्षा प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा और प्रदीप कुमार भुइयां ने संयुक्त रूप से परिमाण जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 8:49 PM

शेखपुरा. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिमाण घोषित हो गया है. प्राचार्य बिनय कुमार, परीक्षा प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा और प्रदीप कुमार भुइयां ने संयुक्त रूप से परिमाण जारी किया. प्रातःकालीन सभा मे सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों के बीच प्राचार्य ने पारितोषिक वितरण किया. कक्षा छह में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय आर्यन राज व तृतीय सत्यम, सप्तम में प्रथम श्रीधर, द्वितीय अंशु और तृतीय सर्वेश, अष्टम में प्रथम राज लक्ष्मी, द्वितीय लवली निगम और तृतीय अरमान, नवम में प्रथम प्रिया, द्वितीय प्रतिभा पाटिल और तृतीय गौतम, दशम में प्रथम सचिता, द्वितीय अनुष्का और तृतीय सोनाक्षी, एकादश विज्ञान में प्रथम निकिता भारती, द्वितीय संजीव और तृतीय अभय, एकादश वाणिज्य में प्रथम शिवम, द्वितीय श्रेया कुमारी तथा तृतीय अक्षय वहीं कक्षा द्वादश विज्ञान में प्रथम निमत फातमी, द्वितीय पल्लवी तथा तृतीय रुपाली, बारहवीं वाणिज्य में प्रथम आलोक, द्वितीय प्रवेश तथा तृतीय धीरज कुमार को घोषित किया गया॰ सर्वश्रेष्ठ अंक प्रतिशत 97.3 प्रतिशत के साथ सप्तम के श्रीधर बना स्कूल टॉपर बने. अन्य सभी छात्र छात्राओं को कक्षा में रिजल्ट सुनाया गया. सभी रैंक होल्डर्स और अन्य छात्र छात्राओं को प्राचार्य व सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दिया. इस मौके पर सभी छात्र छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे. जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने बताया कि विद्यालय 11 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हेमंत मौसम अवकाश के कारण विधालय बंद रहेंगे. हालांकि कक्षा दशम व द्वादश के बोर्ड छात्रों के लिए 13 से 23 अक्टूबर तक विशेष कोचिंग में पठन पाठन जारी रहेंगे. कार्यदिवस में कार्यालय खुले रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version