पैक्स चुनाव को लेकर नाजिर रसीद कटना शुरू

पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में नजीर रसीद कटना शुरू हो गया है़ कोऑपरेटिव बैंक चण्डी से नाजीर रसीद प्रखंड नाजिर नगरनौसा को उपलब्ध कराया दिया गया है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:18 PM

नगरनौसा ( नालंदा ). पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में नजीर रसीद कटना शुरू हो गया है़ कोऑपरेटिव बैंक चण्डी से नाजीर रसीद प्रखंड नाजिर नगरनौसा को उपलब्ध कराया दिया गया है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रखंड के 9 पैक्स में 8 पैक्स में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हुआ है़ एक पैक्स का टर्म पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा है़ 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन करेंगे़ 20 व 21 नवंबर को प्रत्याशी के नामांकन की संवीक्षा की जाएगी़ 23 नवंबर को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं और 23 को ही प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा़ मतदान एक दिसम्बर को होगा़ मतगणना एक दिसम्बर को सुबह 6:30 से प्रखंड़ कार्यलय नगरनौसा के सभागार कक्ष में होगा़ नजीर रशीद कटवाने के लिए प्रत्याशी को आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा़ सामान्य कोटि के प्रत्याशी के लिए 1000 रुपए एवं आरक्षित एवं महिला प्रत्याशी को 500 रूपया का नजीर रसीद कटवाना होगा. प्रत्याशी को नामांकन के लिए नामांकन फार्म प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध होगा जो नि:शुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version