केंद्र में तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी तय: चिराग
स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप शनिवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मोदी की तीसरी बार जीत को तय बताते हुए कहा कि ये अस्थावां की भी जिम्मेवारी है कि आप राजग के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजें .
अस्थावां . स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप शनिवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मोदी की तीसरी बार जीत को तय बताते हुए कहा कि ये अस्थावां की भी जिम्मेवारी है कि आप राजग के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजें . उन्होंने युवाओं से शत प्रतिशत वोट करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है . राजग गठबंधन की इस डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. आज हम विश्व के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है . मोदी का लक्ष्य है 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना. हमारा विजन है भारत के सभी गांव को विकसित बनाना है. महिलाओं को सम्मान के लिए उज्जवला योजना घर घर तक पहुंचाया ,हर घर शौचालय की व्यवस्था की. जिस इलाज में घर की जमीन, मां बहनों के जेवर बिक जाते थे. इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया. जिससे गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है. उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरुआत की गयी योजना से आज 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज केंद्र उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि 500 साल से राम लला धूल मिट्टी में थे आज मोदी के कारण ही भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. उन्होंने राजग को मुख्य धारा के साथ जोड़ने वाला पार्टी बताया. वही उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोग जात पात धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं.ये वही लोग हैं जो 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने का काम किया करते थे. नौकरी के बदले जमीन लेने का काम करते थे. आज उन्हें जमीन लूटने की बीमारी लगी हुई है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी की जीत की विजय माला मंच पर राजग गठबंधन के प्रत्याशी को माला पहनाई . इस अवसर पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने कहा कि इस एनडीए पूरी मजबूती के साथ केंद्र में सरकार एक बार फिर बनाएगी. चिराग पासवान की सभा में अपार भीड़ उमड़ पड़ी . जो इस बात का गवाह है कि नालंदा में एनडीए की जीत तय है. इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद,जिप सदस्य पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पप्पू,जिप सदस्य पंकज पासवान, पैक्स अध्यक्ष कर्मवीर प्रसाद, सहित हजारों की संख्या समर्थक मौजूद थे. जनसभा की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने की . मंच पर विराजमान स्थानीय विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार, जदयू सांसद प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ,लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट ,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को कार्यकर्ताओं ने फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है