20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले से जुड़े दोनों लोकसभा सीट पर एक बार फिर से एनडीए ने जीत का परचम लहराया

जिले से जुड़े दोनों लोकसभा सीट पर एक बार फिर से एनडीए ने जीत का परचम लहराया है. जमुई सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के लोजपा रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती ने भारी अंतर से 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए जीत दर्ज की.

शेखपुरा.

जिले से जुड़े दोनों लोकसभा सीट पर एक बार फिर से एनडीए ने जीत का परचम लहराया है. जमुई सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के लोजपा रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती ने भारी अंतर से 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए जीत दर्ज की. वहीं नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के विवेक ठाकुर ने जीत दर्ज करते हुए इस सीट पर एनडीए के जीतने के क्रम को जारी रखा. जमुई से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी अरुण भारती ने इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार अर्चना कुमारी दास को हराया. जबकि नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को हराया. इस चुनाव में खड़े अन्य उम्मीदवारों को मतदाताओं का कोई खास समर्थन प्राप्त नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल आठ प्रत्याशी खड़ा हुए थे. जबकि जमुई संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों की संख्या सात थी. गौरतलब है कि शेखपुरा जिले में स्वतंत्र रूप से एक भी लोकसभा सीट नहीं है. जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र जहां जमुई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र का भाग है. वहीं जिले का बरबीघा विधानसभा क्षेत्र नवादा संसदीय क्षेत्र का भाग है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के राजद के विधायक हैं. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के घटक दल जदयू के विधायक हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 530 मतदान केंद्रों पर प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को ही शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ था. मतदान संपन्न होने के बाद यहां के सभी इवीएम क्रमश जमुई और नवादा मतगणना के लिए वहां बनाये गये स्ट्रांग ग्रुप में जमा रखे गये थे. पूरे देश की भांति मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमुई जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र और नवादा के कन्हाई लाल साहू कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ. मतगणना को लेकर विधानसभा वार 14 -14 टेबल की व्यवस्था की गयी थी. बैलेट पेपर की गणना से शुरू मतगणना का पूरा काम चक्रवार संपन्न हुआ. मतगणना के प्रथम चरण से ही दोनों संसदीय क्षेत्र के विजय प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए रखें. एनडीए प्रत्याशियों के जीत की सूचना के बाद जिले में जश्न का माहौल बन गया. एनडीए से जुड़े स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बताकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. उत्साही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल उड़ाकर भी जीत का जश्न में मनाया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया. उन्होंने यहां की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए यह जनादेश दिया है. आम लोगों के इस जनादेश का भाजपा सहित अन्य गठबंधन के दल लोगों के भलाई में इस्तेमाल करेंगे.

जमुई और नवादा पर लगातार रहा है एनडीए का दबदबा : जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र पर लगातार एनडीए गठबंधन का ही दबदबा बना हुआ है. इस बार भी एनडीए ने अपने पुराने कब्जे को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. बताया गया कि नये परिसीमन के बाद 2009 से ही हुए चुनाव में जमुई और नवादा सीट पर एनडीए का कब्जा बरकरार है. जमुई सुरक्षित संसदीय सीट से 2009 में पहली बार एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी भूदेव चौधरी सांसद बने थे. उसके बाद 2014 से 2024 तक लगातार दो बार लोजपा के चिराग पासवान जमुई के सांसद रहे. इसी प्रकार नवादा में 2009 के बाद प्रथम लोकसभा चुनाव में भाजपा के भोला सिंह विजयी होकर संसद भवन गये थे. उसके बाद भाजपा के ही गिरिराज सिंह अगले 2014 के चुनाव में यहां भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में गठबंधन के तहत नवादा की सीट लोजपा को दी गयी थी. जहां से चंदन सिंह ने जीत दर्ज किया था. इस बार भी एनडीए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने का दावा कर रही है. जमुई से लोजपा रामविलास के अरुण भारती को महागठबंधन के प्रत्याशी अर्चना दास द्वारा कडी टक्कर देने की बात कही जा रही है. जबकि नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के विवेक ठाकुर का सामना महागठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुमार कुशवाहा के साथ है. यहां दोनों के हार जीत को बनाने और बिगड़ने के काम में निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन कुमार की भूमिका की भी जोर शोर से क्षेत्र में चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें