Loading election data...

एनडीए दक्षिण भारत में साफ और उत्तर में हाफ हो गया है : दीपंकर

लंदा में सांसद और देश में सरकार बदलने का आवाहन करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किडनैप कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:40 PM

राजगीर.

नालंदा में सांसद और देश में सरकार बदलने का आवाहन करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किडनैप कर लिया है. बिहार में भाकपा माले चार सीट पर चुनाव लड़ रही है. वह चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. भाजपा का कॉन्ट्रैक्ट अब समाप्त हो गया है. राजगीर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दीपांकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा की पोल खुल रही है. दक्षिण भारत में एनडीए गठबंधन साफ और उत्तर भारत में हाफ हो गया है. केंद्र में त्रिशंकु सरकार न बने इसके लिए देश के मतदाताओं को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा नालंदा का चुनाव कठिन जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. नालंदा के लोग सांसद बदलने के मूड में हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार का भविष्य तय करेगा. देश में अहंकारियों की सरकार चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 साल और सांसद कौशलेंद्र कुमार से 15 साल का जनता हिसाब मांग रही है. इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ के बारे में कहा कि ये नालंदा वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. नालंदा के लोगों को उन्हें एक मौका देनी चाहिए. इस अवसर पर विधायक रामबली सिंह यादव, विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद शशि यादव, इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी विधायक डाॅ संदीप सौरभ, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू यादव, मनमोहन सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, रामाशीष चौधरी, अनिल कुमार, रामदहीन राजवंशी, महफूज आलम, अनिल कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, अजय पासवान, श्रवण कुमार एवं अन्य द्वारा विचार व्यक्त किया गया.

एनडीए पार्टी के चुनाव कार्यालय का सांसद ने किया उद्घाटन : रहुई (नालंदा).

रहुई प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार ने रहुई बाजार के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास एनडीए पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इं सुनील कुमार ने कहा कि नालंदा के इस पावन माटी से कौशलेंद्र कुमार को चौथी बार आशीर्वाद मिलेगा. 2005 से 2024 तक बिहार में और 2014 से लेकर 2024 तक जो देश में परिवर्तन हुआ है उसमें विकास की झलक साफ दिखाई देता है. नालंदा की जनता कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कौशलेंद्र कुमार जीतने जा रहे हैं और और रहुई जिले का सबसे बेहतर परिणाम देगा. गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे एक जून को कौशलेंद्र कुमार को वोट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करें. उन्होंने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने सुशासन स्थापित किया है. उन्होंने छपरा में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प को लेकर कहा कि पांचवें चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन पूरी तरह से हताश हो गई है .इसीलिए एनडीए गठबंधन के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सह सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा में जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें लगातार मिलता रहा है. इस बार भी जनता का पूरा समर्थन है, क्योंकि विकास पुरुष नीतीश कुमार और पीएम मोदी के कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को फायदा हुआ है. वहीं रहुई प्रखंड के जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल व जदयू के जिला महासचिव भवानी सिंह ने आश्वासन दिया कि यहां से रिकॉर्ड मतों से कौशलेंद्र कुमार लीड करेंगे और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम होगा. इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, भाजपा विधायक डॉ सुनील, पूर्व विधायक चंद्रसेन, प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल, जेडीयू जिलाध्यक्ष अरशद करीम, जिला महासचिव भवानी सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन के अलावा जदयू नेता असगर समीम, पूर्व एमएलसी राजू यादव, रानी कुमारी, भाई वीरेंद्र, सुरेंद्र सिंह विजय सिंह, प्रमुख बाबूलाल राम, उपप्रमुख राकेश रंजन, राजीव रंजन पटेल पिकेश चौधरी, लोजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र मुकुट, समेत एनडीए गठबंधन के कई कार्यकर्ता एवं नेता रहे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version