24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में सातों सीट एनडीए की झोली में डालने को लेकर मंथन

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नालंदा जिला जदयू की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक राजगीर के आरआईसीसी में रविवार को आयोजित की गई.

राजगीर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नालंदा जिला जदयू की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक राजगीर के आरआईसीसी में रविवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मो अरशद ने की. मंच संचालन अरविंद कुमार ने किया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचारों को साझा किया गया. संगठन में एक दूसरे से मिल जूल कर काम करने की बात कही गयी. आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीट जितने का लक्ष्य रखा गया है. प्रमंडल प्रभारी जितेंद्र पटेल ने हर प्रखंड में कार्यालय खोलने की जरुरत पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में महीने में कम से कम एक बैठक जरूर होनी चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह बना रहता है. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अबतक जितने भी मुख्यमंत्री बिहार में हुए हैं उनमें सबसे बेहतर ””””””””””””””””विकास पुरुष”””””””””””””””” नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि हमें काम करना है और पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. वोट देना या न देना अलग बात है, लेकिन हमारी संगठन शक्ति मजबूत रहनी चाहिए. कार्यकर्ताओं में जो साहस और शक्ति है, उसे और बढ़ाना है. जदयू के प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर पर बैठक करनी चाहिए ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके. इससे संगठन जमीनी स्तर पर और मजबूत होगा. कुछ लोगों ने कहा कि नेताओं को कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के वक्त याद आते हैं, लेकिन कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहते हैं. इसलिए सिर्फ चुनाव के वक्त ही नहीं, बल्कि हर वक्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की जरूरत है क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जदयू पार्टी नालंदा जिले में एक सीट विधानसभा चुनाव में हार गई थी, अगली बार इस दाग को हम लोग मिलकर हटाने का काम करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी और जदयू दोनों के एक होने का मतलब नहीं है कि हम अपनी पहचान खो दें। हमलोग जदयू के कार्यकर्ता हैं. हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर है, इस पहचान को हमलोगों को बचाकर रखना है. अपनी पहचान को मिटा करके हम किसी के साथ नहीं जाएंगे. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, राजगीर विधायक कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव, प्रदेश सचिव राजीव रंजन पटेल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता गहलौत, बिहारशरीफ नगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, जिला महासचिव भवानी सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावे रविकांत कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शमीम बेलछी, संजयकांत सिन्हा, आर के मुखिया, सुमन पटेल सहित सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष और पंचायत अध्यक्षों द्वारा विचार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें