चाचा की भूमि पर कब्जा करने वाला भतीजा गिरफ्तार
अरियरी थाना पुलिस ने अपने चाचा की भूमि पर कब्जा जमा कर उस जमीन पर तालाब खुदाई करवा लेने तथा जमीन पर लगे बगीचे को जेसीबी से उखाड़ फेंकने के मामले में फरार आरोपी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर ली.
शेखपुरा. अरियरी थाना पुलिस ने अपने चाचा की भूमि पर कब्जा जमा कर उस जमीन पर तालाब खुदाई करवा लेने तथा जमीन पर लगे बगीचे को जेसीबी से उखाड़ फेंकने के मामले में फरार आरोपी नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी धनकौल गांव निवासी बौधु चौधरी का पुत्र बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने किया. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने चाचा जागेश्वर चौधरी की भूमि पर आम , शीशम सहित अन्य वृक्षों के बगीचे को जेसीबी की सहायता से बलपूर्वक उखाड़ कर फेंक दिया. साथ ही उक्त भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर अपना एक तालाब की खुदाई करवा लिया. इसका विरोध करने पर युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोहे के रॉड और लाठियों से वार कर चाचा तथा उनके पुत्र मनोज चौधरी एवम बहू रानी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है