17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोगरा स्कूल के विपरीत पुराने भवन को तोड़कर बनेगा नया भवन

दशकों से अपने भवन की आस लगाए जिला शिक्षा कार्यालय नालंदा को अब जल्द ही अपना भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

बिहारशरीफ. दशकों से अपने भवन की आस लगाए जिला शिक्षा कार्यालय नालंदा को अब जल्द ही अपना भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसईआईडीसी) के द्वारा यह भवन सोगरा उच्च विद्यालय के विपरीत पूर्व में संचालित जिला शिक्षा कार्यालय की पुरानी भूमि पर बनाई जाएगी. वर्तमान में इस पर मौजूद जर्जर भवन को तोड़कर वहां नया भवन बनाया जाएगा. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के निदेशक के द्वारा उक्त आशय का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा को भेज कर उस पुराने भवन को पूर्ण रूप से खाली करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा डीपीओ साक्षरता के नेतृत्व में छ: सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है. समिति के सदस्यों के द्वारा पुराने भवन में मौजूद कागजातों तथा अन्य सामग्रियों की ढुलाई कर वर्तमान में नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल के परीक्षा भवन में संचालित जिला शिक्षा कार्यालय के ऊपरी तल पर रखने की व्यवस्था की गई है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के द्वारा इस स्थल पर लगभग 4.75 करोड रुपए की लागत से बहु मंजिला इमारत का निर्माण कराया जाएगा. यह भवन सभी सुविधाओं से युक्त होगा. इसमें शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एक ही भवन में स्थाई रूप से कार्य करेंगे. इससे कर्मियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सहूलियत होगी. इस स्थल पर शिक्षा विभाग की लगभग चार कट्ठा जमीन पूर्व से मौजूद है. हालाकि जानकार बताते हैं कि शिक्षा विभाग के कार्यालय के लिए यह जमीन काफी कम है. हालांकि नालंदा कलेक्ट्रेट के पास होने तथा मुख्य सड़क पर होने से यह काफी उपयोगी भूमि है.

किराए के मकान में संचालित होता रहा है डीईओ ऑफिस:-

जिले के शिक्षा विभाग के पास शुरू से ही कोई स्थाई भवन नहीं रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय हमेशा कहीं ना कहीं किराए के मकान में ही संचालित होता रहा है. शुरुआत में शिक्षा विभाग का कार्यालय काशी तकिया स्थित जिला परिषद के छोटे से भवन में संचालित होता रहा था. इसके बाद यहां से लाल कोठी तथा बाद में नालंदा हेल्थ क्लब के पास जिला परिषद के भवन में किराए पर संचालित होता रहा. विगत कुछ वर्षों से जिला शिक्षा कार्यालय का संचालन नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय के परीक्षा भवन में किया जा रहा है. अब जिला शिक्षा कार्यालय के अपना भवन बनने से कार्यालय कर्मियों में उत्साह बना हुआ है.

क्या कहते हैं अधिकारी:-

– “बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक के द्वारा भवन निर्माण संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में पुराने भवन में अब तक मौजूद कागजातों तथा अन्य सामग्रियों को सुरक्षित हटाया जा रहा है. निर्माण एजेंसी के द्वारा जल्द ही शिक्षा विभाग का भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. “

-राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें